Ninder ghugianvi biography template
Ninder ghugianvi biography template
Biography template for professionals.
Ninder Ghugianvi: कभी दूसरों के ऑर्डर करते थे फॉलो, आज दुनिया के लिए बने प्रेरणा
Success Story: कुछ कर गुजरने का जुनून, कड़ी मेहनत और आगे बढ़ने की अभिलाषा। इन तीनों का जब मिक्सचर तैयार होता है तो निंदर घुगियानवी जैसी हस्तियां सामने आती हैं। पंजाब के एक गरीब परिवार में जन्मे निंदर ने अर्दली (Orderly) से प्रोफसर तक का सफर तय करके एक मिसाल पेश की है। उन्हें कुछ वक्त पहले ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बठिंडा में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर नियुक्त किया गया है।
आसान नहीं था सफर
निंदर घुगियानवी जाने-पहचाने लेखक भी हैं, जिनकी पहली किताब ने ही धूम मचा दी थी। हालांकि, सफलता के इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। उनके पिता गांव में एक छोटी सी दुकान चलाते थे। परिवार की आय बहुत कम थी। ऐसे में जब उन्हें पंजाब न्यायिक सेवा में अर्दली का पद मिला, तो परिवार खुशी से झूम उठा क्योंकि वे परिवार से सरकारी नौकरी पाने वाले पहले व्यक्ति थे। हालांकि, उनके लिए आगे का सफर बेहद कष्टकारी रहा।
यह भी पढ़ें – Nathan Anderson ने बताया फ्यूचर प्लान, Hindenburg Research बंद करने की टाइमिंग पर सवाल